IND vs NZ: KL Rahul dropped 2 catches of Kane Williamson, Will he be dropped from Semifinal.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में विकेटकीपर के रोल को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. इस टूर्नामेंट से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में ये जिम्मेदारी केएल राहुल को मिली थी, जिसके बाद सवाल उठ रहे थे कि ऋषभ पंत को क्यों नहीं चुना जा रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में भी राहुल को ही विकेटकीपर बनाया जा रहा है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा, इसने टीम में उनकी जगह पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दुबई में रविवार 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 44 रन से जीत लिया. इस जीत में जहां श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया, वहीं राहुल ने अपनी कीपिंग से बेहद निराश किया. बल्ला तो उनका इस मैच में नहीं ही चला लेकिन विकेटकीपिंग में उनका एकदम खराब प्रदर्शन चिंता का कारण बन गया, जिससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका देगी या नहीं.

राहुल ने दो बार की एक ही गलती

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हुआ क्या, ये आपको बताते हैं. बैटिंग में तो राहुल सिर्फ 23 रन का योगदान दे पाए लेकिन कीपिंग में उनसे बेहतर की उम्मीद और जरूरत थी और यहां भी वो फेल ही हुए. राहुल ने इस दौरान एक ही बल्लेबाज को दो बार जीवनदान दिया और ये बल्लेबाज टीम इंडिया के रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट साबित हुआ. सबसे पहले पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने अक्षर पटेल की गेंद पर केन विलियमसन का कैच टपका दिया. ये थोड़ा मुश्किल मौका था लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छूकर निकली थी. उस वक्त विलियमसन सिर्फ 18 रन पर थे.

कीवी दिग्गज ने इसका पूरा फायदा उठाया और एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया, जो इस टूर्नामेंट में उनका पहला ही बड़ा स्कोर था. इसके बाद जब विलियमसन अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे थे, तब राहुल ने फिर यही गलती की और एक बार फिर बल्लेबाज विलियमसन ही थे. ये पारी का 35वां ओवर था और रवींद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर विलियमसन के बल्ले का किनारा लगा लेकिन राहुल फिर कैच नहीं लपक पाए. विलियमसन उस वक्त 69 रन पर थे.

क्या सेमीफाइनल मैच से होगी छुट्टी?

हालांकि, राहुल ने आखिर अपनी गलतियों को सुधारा और अक्षर पटेल की गेंद पर विलियमसन को स्टंप आउट कर ही दिया. इसके बावजूद राहुल का प्रदर्शन सवालों के घेरे में ही रहेगा क्योंकि कैच छोड़ने के अलावा उन्होंने विकेट के पीछे कई मौकों पर गेंद छोड़ी और ऐसे ही एक मौके पर न्यूजीलैंड को बाय के 4 रन भी मिल गए. जाहिर तौर पर इस फॉर्मेट में बेहतर बैटिंग परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में तवज्जो मिल रही है लेकिन क्या सेमीफाइनल जैसे मुकाबले से पहले टीम इंडिया विकेटकीपिंग में इन कमियों को अनदेखा कर पाएगी?

Leave a Comment