चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और फिर भारत ने भी धूल चटाई. वहीं, आखिरी मैच बारिश में धुल गया. इस दौरान उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह शांत रहा. पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम को जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कोच और खिलाड़ी मोहसिन खान ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है.
पाकिस्तानी दिग्गज का अजीबोगरीब बयान
बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 87 रन ही बना सके. दूसरी ओर विराट कोहली ने अभी तक 133 रन बना लिए हैं. इस दौरान विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शतकीय पारी भी खेली. अकसर क्रिकेट फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना करते रहते हैं. हालांकि, विराट के आंकड़ों के मुकाबले बाबर उनसे काफी पीछे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कोच और खिलाड़ी मोहसिन खान का मानना है कि बाबर के सामने विराट जीरो हैं.
विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर एआरवाई न्यूज से बातचीत करते हुए मोहसिन खान ने कहा, ‘पहले तो मैं एक बात साफ कर दूं, विराट कोहली का बाबर आजम से कोई मुकाबला नहीं है, कोहली तो जीरो हैं. हम यहां यह नहीं कह रहे कि कौन बेहतर खिलाड़ी है, हम पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से तबाह हो चुका है. यहां कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है, कोई मेरिट नहीं है, और कोई जवाबदेही नहीं है.’ मोहसिन खान का ये बयान अब काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.
इंतिखाब आलम ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
बता दें, बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर ओपनर खेले थे, जो उनकी जगह नहीं है. वह आमतौर पर तीसरे नंबर पर खेलते हैं. लेकिन इस बार उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली और वह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के पूर्व कोच इंतिखाब आलम ने पाकिस्तान के इस फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘बाबर को ओपनिंग पर भेजने का क्या मतलब था? वह ओपनर नहीं हैं. नंबर 3 बैटिंग लाइनअप का अहम स्थान होता है, और आपके सबसे अच्छे बल्लेबाज को उस स्थान पर खेलना चाहिए. उन्हें कोचों को यह समझाना चाहिए था और उन्हें यह भूमिका पूरी तरह निभाने के लिए कहा जाना चाहिए था, ताकि वह शतक बना सकें. अगर वह शतक बनाते और किसी और ने 50-60 रन बनाए होते, तो टीम के पास लगभग 300 रन होते. यही तरीका होना चाहिए था. बाबर को खुद भी अपनी पोजीशन बदलने से इंकार करना चाहिए था. मुझे नहीं पता कि किसने उन्हें ओपनिंग के लिए मना लिया. यह एक गलत फैसला था.’