Champions trophy 2025 Lahore Gaddafi Stadium started leaking in just one rain.

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन काफी खराब रहे हैं. पाकिस्तान को लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला, लेकिन उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई. बता दें, इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेडियमों रेनोवेशन पर जमकर खर्चा किया था. जिसमें कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम शामिल था. सबसे ज्यादा पैसा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लगाया गया था. लेकिन एक बारिश ने पीसीबी के रेनोवेशन की सारी पोल खोलकर रख दी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को रिनोवेट करने के लिए लगभग 1000 पाकिस्तानी रुपए खर्च किए थे. इस दौरान 1000 मजदूरों ने 117 दिन काम करने इस स्टेडियम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया था. लेकिन हाल ही में लाहौर में हुई बारिश ने पीसीबी की पोल खोलकर रख दी. दरअसल, सोशल मीडिया पर गद्दाफी स्टेडियम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि आधे घंटे से भी कम समय में हुई बारिश के कारण गद्दाफी स्टेडियम के वीआईपी कंपाउंड के शौचालय की छत से पानी टपकने लगा.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत से काफी पानी टपक रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही फैंस के निशाने पर आ गया है और उनकी भारी बेइज्जती की जा रही है. बता दें, गद्दाफी स्टेडियम को अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक मैच की मेजबानी करनी है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा.

गद्दाफी स्टेडियम में मैच नहीं खेल सकी PAK टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भले ही रेनोवेशन के दौरान गद्दाफी स्टेडियम पर सबसे ज्यादा खर्च किया, लेकिन उनकी टीम इस टूर्नामेंट के दौरान गद्दाफी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेल सकी. पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मैच कराची में , जबकि दूसरा दुबई में खेला था. इसके बाद रावलपिंडी में खेला जाने वाला मैच बारिश में धुल गया था. अगर, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती तो उसे गद्दाफी स्टेडियम में खेलने का मौका मिलता, लेकिन वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Leave a Comment