भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुबई में है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी खेल जा रही है. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच हो रहा है. इस टूर्नामेंट के बीच टीम इंडिया का एक अहम सदस्य भारत लौट आया है. दरअसल, टीम इंडिया के इस सदस्य की मां का निधन हो गया है. ऐसे में ये सदस्य चैंपियंस ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर आ गया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने एक बयान जारी करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का निधन हो गया है. देवराज वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं. ऐसे में देवराज हैदराबाद लौट आए हैं. आर देवराज वापस दुबई जाएंगे या नहीं ये भी अभी साफ नहीं है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आर देवराज वापस दुबई जाएंगे या नहीं इसका फैसला मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के बाद किया जाएगा.
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक जताते हुए एक बयान में कहा, ‘गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं.’
ये दिग्गज भी दुबई से लौटा था घर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का भी निधन हो गया था, जिसके कारण उन्हें दुबई से वापस साउथ अफ्रीका अपने घर लौटना पड़ा था. हालांकि टूर्नामेंट के बीच मोर्ने मोर्केल दुबई लौट आए थे और टीम इंडिया में फिर से शामिल हो गए थे. लेकिन टीम के मैनेजर आर देवराज वापस आएंगे या नहीं इस पर कोई अपडेट नहीं है. बता दें, हर एक बड़े दौरे पर टीम इंडिया के लिए नया मैनेजर चुना जाता है. मैनेजर की जिम्मेदारी आमतौर पर खिलाड़ियों के अनुशासन, कोच और टीम के बीच कॉर्डिनेशन और लॉजिस्टिक्स प्रबंधकों की देखरेख करने की थी.