चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. वरुण चक्रवर्ती को शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और न्यूजीलैंड की पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. वरुण चक्रवर्ती के लिए ये मुकाबला काफी अहम था. दरअसल, 4 साल पहले उन्हें दुबई के इस मैदान पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने तो उन्हें गली का गेंदबाज बता दिया था.
वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद लिया बदला
2021 टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. तब वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा थे और ये उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट भी था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस टूर्नामेंट के बाद वह सालों तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन दिए थे और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में उनका काफी मजाब उठाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती को गली का गेंदबाज तक बता दिया था. अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा था कि पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल खेलते हैं, हर बच्चा यहां पर ऐसी बॉलिंग खेलता है ऐसे में वरुण चक्रवर्ती कोई सरप्राइज नहीं था. पाकिस्तान में हर बच्चा स्ट्रीट क्रिकेट में इस तरह की गेंदबाजी करता है, जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक करते हैं और अलग-अलग वैरिएशन आजमाते हैं. लेकिन वरुण चक्रवर्ती इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी की है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खोला पंजा
वरुण चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में ये डेब्यू मैच था. इस मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का काफी तंग किया और 10 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली. दरअसल, वरुण चक्रवर्ती भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 5 विकेट चटकाए. उनसे पहले ये कारनामा मोहम्मद शमी ने किया था. उन्होंने भी इसी ऐडिशन में बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल किया था.